Advertisement
सीबीआइ नहीं कर सकी आरोप सिद्ध, तीन बरी
धनबाद: सीबीआइ को उस समय करारा झटका जब एक साजिश के तहत धोखाधड़ी कर आइएसएम धनबाद को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोपित संस्था के पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार एसके होदा,अपट्रोनिक सर्विस प्रा. लि. कोलकाता के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसन्नजीत नाग व जूनियर एकाउंटेंट दीपांकर दास को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश, सप्तम, निकेश कुमार […]
धनबाद: सीबीआइ को उस समय करारा झटका जब एक साजिश के तहत धोखाधड़ी कर आइएसएम धनबाद को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोपित संस्था के पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार एसके होदा,अपट्रोनिक सर्विस प्रा. लि. कोलकाता के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसन्नजीत नाग व जूनियर एकाउंटेंट दीपांकर दास को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश, सप्तम, निकेश कुमार सिन्हा की अदालत ने निदरेष पाकर रिहा कर दिया. गुरुवार को फैसले के वक्त अदालत में सीबीआइ के पीपी लवकुश कुमार व वचाव पक्ष से अधिवक्ता पीएल वर्णवाल मौजूद थे.
क्या है मामला : सीबीआइ धनबाद शाखा को वर्ष 1992 में गुप्त सूचना मिली थी कि आइएसएम में सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर के किट की खरीदारी में संस्थान के उच्च प्रबंधन की अनुमति लिए बगैर अपट्रोनिक सर्विस प्रा. लि. को अग्रिम राशि के 10 लाख , 87 हजार 500 रुपये दे दिये गये थे. लेकिन कंपनी ने छह लाख, 48 हजार 500 रुपये की सामग्री की आपूर्ति नहीं की. इससे संस्थान को आर्थिक नुकसान हुआ. इस मामले में सीबीआइ ने 13 नवंबर 92 को आइएसएम के पूर्व डायरेक्टर डीके सिन्हा (अब दिवंगत), डिप्टी रजिस्ट्रार एसए होदा, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसन्नजीत नाग, मैनेजर अरुण सेनगुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इस केस के आइओ धीरज खत्रपाल ने अनुसंधान पूरा कर 28 अक्तूबर 94 को आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. अभियोजन ने केस विचारण के दौरान साक्षी गुरु दयाल प्रसाद, महावीर दास, तपन मजूमदार, अंबर सरकार, धनुधारी मिश्र, एम रामा कृष्णा, अनिल बरन समादार, अरुण कुमार गुप्ता, श्रीधर मल्लिक, बी राधा कृपानंद व धीरज खत्रपाल का परीक्षण कराया.
अधिवक्ता बीके शर्मा के निधन पर शोक
धनबाद कोर्ट के अधिवक्ता ब्रजकिशोर शर्मा (55) का निधन बाइक से घर जाते वक्त भूली डी ब्लॉक ेके पास हार्ट अटैक के बाद कतरास में एक अस्पताल में हो गया. वे अपने पीछे पत्नी, पिता, दो बच्चे सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. खबर मिलते ही स्टेट बार काउसिंल के को चेयर मैन राधेश्याम गोस्वामी, सदस्य प्रयाग महतो, बीडी ठाकुर, जीवन रवानी, ललन गुप्ता, उनके आवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement