पीएमसीएच में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ीं

धनबाद: जो काम साल भर में नहीं हुआ, वह दो दिनों में हो गया. आखिरकर पीएमसीएच धनबाद में एमबीबीएस सीटों की संख्या दोगुनी हो गयी. पहले यहां पचास सीटें थी. अब मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की अनुमति मिलने के बाद यह संख्या एक सौ हो गयी है. ज्ञात हो कि एक साल से पीएमसीएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 8:33 AM

धनबाद: जो काम साल भर में नहीं हुआ, वह दो दिनों में हो गया. आखिरकर पीएमसीएच धनबाद में एमबीबीएस सीटों की संख्या दोगुनी हो गयी. पहले यहां पचास सीटें थी. अब मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की अनुमति मिलने के बाद यह संख्या एक सौ हो गयी है. ज्ञात हो कि एक साल से पीएमसीएच में सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही थी. इसके लिए स्वास्थ्य सचिव की अनुमति मिल गयी थी, लेकिन एमसीआइ संसाधन की कमी को लेकर पीएमसीएच में सीटों की संख्य़ा बढ़ाने के पक्ष में नहीं थी.

23 को ऑफर, 24 को अप्लाइ
पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि 23 जुलाई को एमसीआइ ने ऑफर निकाला कि जो मेडिकल कॉलेज सीटों की संख्या बढ़ाना चाह रहे हैं, वे 3.5 लाख रुपये का ड्राफ्ट बतौर फीस जमा करा दें. उन्होंने पीजी कोर्स के लिए आये फंड के पैसे को विभाग से अनुमति लेकर 24 को ड्राफ्ट बनवाया. इसमें इलाहाबाद बैंक का काफी सहयोग रहा. इसके बाद ड्राफ्ट को एमसीआइ ऑफिस दिल्ली भेजा गया. 31 जुलाई को एमसीआइ ने सीट बढ़ाने के लिए अनुमति प्रदान कर दी. इस तरह यह काम दो दिनों में हो गया.

सौ सीटों पर आरक्षण लागू
डॉ चौधरी ने बताया कि बढ़ी हुई सीटें इसी सेशन (2013-14) से लागू कर दी गयी है. कॉलेज में एडमिशन जारी है. तीस सितंबर तक सभी सीटों पर एडमिशन ले लेना है. इसके बाद मुख्यालय को सूचित कर दिया जायेगा. सौ सीटों पर कोटा लागू हो गया है. इसमें 15 प्रतिशत सेंट्रल के लिए, चार प्रतिशत सेंट्रल नोमिनेट, 81 सीट राज्य के लिए. सामान्य के लिए पचास प्रतिशत , एससी के लिए 10 प्रतिशत, एसटी के लिए 26 प्रतिशत व ओबीसी के लिए 14 प्रतिशत आरक्षण लागू होगा.

Next Article

Exit mobile version