बीसीसीएल में ग्रुप ग्रेच्युटी स्कीम लागू

धनबाद: बीसीसीएल में ग्रुप ग्रेच्युटी स्कीम लागू कर दी गयी है. इसी आधार पर रिटायरमेंट के दिन कर्मियों का बकाया भुगतान हो रहा है. डीपी पीइ कच्छप ने गुरुवार को कोयला भवन में यह जानकारी दी. वे कार्मिक प्रबंधकों के साथ समन्वय बैठक कर रहे थे. बैठक में उन्होंने बताया-सतत विकास को सीएसआर ( कॉरपोरेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 8:34 AM

धनबाद: बीसीसीएल में ग्रुप ग्रेच्युटी स्कीम लागू कर दी गयी है. इसी आधार पर रिटायरमेंट के दिन कर्मियों का बकाया भुगतान हो रहा है. डीपी पीइ कच्छप ने गुरुवार को कोयला भवन में यह जानकारी दी. वे कार्मिक प्रबंधकों के साथ समन्वय बैठक कर रहे थे. बैठक में उन्होंने बताया-सतत विकास को सीएसआर ( कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के साथ जोड़ दिया गया है. कोल इंडिया ने सीएसआर के लिए टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंस ( टिस्सा) के साथ एमओयू किया है. मिशन विश्वास के तहत रिटायरमेंट के दिन ही पीएफ का भुगतान कर दिया जाता है.

प्रत्येक माह की 27 तारीख को पेंशन पे दिवस का आयोजन किया जाता है. सीजीआइटी को दिये गये सभी रिवार्डस क्रियान्वित किये गये हैं. श्रम शक्ति, वर्क्‍स कमेटी का गठन, सर्विस रिकार्डस के रख- रखाव, ग्रिवांस रिड्रेसल लागू करने पर भी चर्चा हुई. बेहतर कार्य करने वाले व सुझाव देने वाले कर्मियों को प्रेरित करने व पुरस्कृत करने पर भी चर्चा हुई.

प्रिशिक्षु कामगारों के नियमितीकरण करने पर बल दिया गया. बैठक में 23-24 अगस्त को एनआइपीएम के रीजनल कांफ्रेंस को सफल बनाने पर भी चर्चा हुई. सभी कार्मिक अधिकारियों से सक्रिय योगदान का आह्वान किया गया. बैठक में डीए यादव, यूके गुप्ता, सोलोमन कुदादा,एस सूद, आर प्रसन्ना,अमित भूषण.बी सिंह, एसके ठाकुर,एसकेए जाफरी, डॉ हरेंद्र किशोर,डॉ केएस सिन्हा, ची पीआरओ आरआर प्रसाद,कुमारी कुमकुम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version