जीजीपीएस में स्पोर्ट्स डे का आयोजन
धनबाद. गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल ( जीजीपीएस) में शुक्रवार को स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने किया. मौके पर सचिव हरभजन सिंह, प्राचार्य बर्नाड पांडेय, जगमोहन सिंह, एएस डञवालआदि मौजूद थे. उदघाटन अवसर स्कूल के बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का बी आयोजन किया गया. इसके […]
धनबाद. गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल ( जीजीपीएस) में शुक्रवार को स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने किया. मौके पर सचिव हरभजन सिंह, प्राचार्य बर्नाड पांडेय, जगमोहन सिंह, एएस डञवालआदि मौजूद थे. उदघाटन अवसर स्कूल के बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का बी आयोजन किया गया. इसके बाद नर्सरीा से कक्षा पांच तक के बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया. इसके परिणाम इस प्रकार रहे :नर्सरी: फ्लेट रेस (बालक)- सिद्दार्थ, आर्यन केसरी, कृष,(बालिका)- जोया, कृतिका, कोयल, मंकी रेस (बालिका)- अस्मिता, खुशी, मुस्कान, डक रेस (बालक)- आर्यन, अरसलाम, रोनक. कक्षा एक : बालिका)- फ्लेट रेस- प्रियांशी, सौम्या, भाग्या, प्ले कार्ड रेस (बालक)- राजू व सत्यम,शरद व अंकुश, हर्षवर्द्धन व सौम्या, कक्षा दो: स्पून व मार्बल रे (बालिका)- प्रिया, तनुप्रिया, अर्पिता, फ्लेट रेस (बालक)- अस्मित, मौ कैफ, अमन कुमार, कक्षा तीन : फ्लेट रेस (बालिका)- पायल, रीमा, सोना, कक्षा चार: स्पून रेस ( बालिका)- सा७ी, मेघा, प्रज्ञा, मेढ़क रेस( बालक)- शुभम, विनायक, रितेश, कक्षा पांच : गेंटिग रेडी फॉर स्कूल (बालिका)- स्वाती, सीमा, सृष्ठि. खेल का संचालन सोमा व सविता ने किया. इसके अलावा धमेंर्ंद्र व बलजीत व सुजापा में निर्णायक की भूमिका निभायी. सभी खेल का आयोजन राजीव रंजन व सुजापा की देखरेख हुआ.