नगर निगम चुनाव फोटो : कुल आठ आपत्ति एवं सुझाव आये, आज सुझाव देने की अंतिम तिथि वरीय संवाददाता, धनबाद नगर निगम चुनाव को देखते हुए उपायुक्त प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को पार्षदों के साथ बैठक की और मतदान केंद्रों को लेकर वार्ता की. बैठक के दौरान कुल आठ सुझाव आये. डीसी ने कहा कि आपत्ति एवं सुझाव देने की कल अंतिम तिथि है, कोई सुझाव हो तो उसे कल तक दे दें. अपने संबोधन में डीसी श्री कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के आलोक में एक बूथ पर जितनी मतदाताओं की संख्या होनी चाहिए, उतनी ही रहेगी. मतदान केंद्र की दूरी कम से कम हो, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए. उन्होंने सभी से बीएलओ को सहयोग करने की अपील की. सुझाव के आधार पर ही फाइनल गजट का प्रकाशन होगा. पार्षदों ने कहा कि इस बार के प्रारूप में वार्डों से कई मुहल्ले हट गये हैं. अब इसका ध्यान रखा जाना चाहिए कि वहां के मतदाताओं को मतदान करने दूर नहीं जाना पड़े. इस पर डीसी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में प्रत्येक बूथ पर 14 सौ मतदाताओं के नाम रहेंगे, इसलिए मतदाताओं को वोट देने के लिए दूरस्थ क्षेत्र में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पार्षद अशोक पाल ने विशुनपुर में एक और बूथ बढ़ाने की मांग की. इस पर उन्हें कहा गया कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में अगर संभव हुआ तो बढ़ाया जायेगा. डीसी ने आप लोगों से भी इस संबंध में कल सुझाव मांगा है. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों में अपर समाहर्ता( आपूर्ति) अनिल कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह एनडीसी संजय शांडिल्य, पूनम कच्छप जबकि पार्षदों में रुस्तम अंसारी, अशोक पाल, निर्मल कुमार मुखर्जी, इम्तियाज खान, कृष्णा अग्रवाल, लक्ष्मी सांवरिया, अशोक यादव आदि मौजूद थे.
बूथों को ले डीसी ने की पार्षदों के साथ बैठक
नगर निगम चुनाव फोटो : कुल आठ आपत्ति एवं सुझाव आये, आज सुझाव देने की अंतिम तिथि वरीय संवाददाता, धनबाद नगर निगम चुनाव को देखते हुए उपायुक्त प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को पार्षदों के साथ बैठक की और मतदान केंद्रों को लेकर वार्ता की. बैठक के दौरान कुल आठ सुझाव आये. डीसी ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement