वरीय संवाददाता, धनबाद बेलगडि़या में क्वार्टर निर्माण के दौरान घायल धनंजय हाजरा को जेआरडीए प्रबंधन ने 25 हजार रुपये का ड्राफ्ट उसके परिजन को दिया है. घायल धनंजय की पत्नी कल्पना देवी एवं भाई गोपाल हाजरा ने कहा कि जो पैसे दिये गये हैं, वे सूद वाले को दे दिया. उन्होंने बताया कि जेआरडीए के लोग आये थे. उनसे कम से कम सूद में लिए 28 हजार रुपये की राशि की मांग की तथा कहा कि कुछ दिनों की खुराकी भी दी जाये, क्योंकि इतने पैसे से काम नहीं चलेगा. उनलोगों ने 25 हजार रुपये थमा दिया और आश्वासन दिया कि खुराकी के लिए कुछ और पैसे बाद में देंगे. मालूम हो कि राज मिस्त्री धनंजय 27 अक्तूबर, 2014 को काम के दौरान गिर कर घायल हो गया था. उसका इलाज चास स्थित मुस्कान अस्पताल में कराया गया. उसकी हालत ऐसी है कि अभी काम कर सकने की स्थिति में नहीं है. ये लोग उपायुक्त के यहां फरियाद लेकर 13 जनवरी, 2015 को गये तो उपायुक्त ने जेआरडीए के मुख्य प्रबंधक के यहां भेज दिया. इसके बाद जेआरडीए रेस हुआ और आज 25 हजार रुपये उसे मिल गया. इधर जेआरडीए के गोपाल जी ने बताया कि उसके इलाज के लिए भी एक लाख, 14 हजार रुपये दिये गये थे. नियमानुकूल जो भी प्रावधान है, उसे जेआरडीए पूरा करेगा.
BREAKING NEWS
घायल मजदूर को मिला 25 हजार का ड्राफ्ट
वरीय संवाददाता, धनबाद बेलगडि़या में क्वार्टर निर्माण के दौरान घायल धनंजय हाजरा को जेआरडीए प्रबंधन ने 25 हजार रुपये का ड्राफ्ट उसके परिजन को दिया है. घायल धनंजय की पत्नी कल्पना देवी एवं भाई गोपाल हाजरा ने कहा कि जो पैसे दिये गये हैं, वे सूद वाले को दे दिया. उन्होंने बताया कि जेआरडीए के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement