इसीआर ने रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव धनबाद. इसीआर ने कोयलांचल में रह रहे मिथिलांचल वासियों की असुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड को कई प्रस्ताव भेजा है. यदि प्रस्वाव स्वीकृत कर लिये जाये तो धनबाद में रहने वाले मिथलांचलवासियों को रेलवे तोहफा मिलेगा. नॉर्थ बिहार के लिए धनबाद से ट्रेन मिल जायेगी. धनबाद से सहरसा के लिए रेलवे बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा गया है. 28 फरवरी को हो रही रेलवे बजट में इसकी घोषणा हो सकती है, जबकि इसके अलावा धनबाद से कई ट्रेनों का विस्तार व एलेप्पी ट्रेन को फुल रैक चलाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है. कोडरमा से हजारीबाग के लिए भी ट्रेन की घोषणा हो सकती है. धनबाद सहरसा ट्रेन मिल जाती है तो धनबाद, चितरंजन, जमुई, मोकामा, बरौनी, बेगूसराय, खगडि़या, मनसी, सोनवर्षा होते हुए सहरसा जायेगी. एलेप्पी फुल रैक, इंटरसिटी दानापुर तकइसीआर हाजीपुर ने धनबाद से एलेप्पी जाने वाली ट्रेन को फुल रैक करने की डिमांड को रेलवे बोर्ड के पास भेजा है. जबकि टाटा एलेप्पी को उससे अलग रखा गया है. इसके लिए रेलवे बोर्ड से दो ट्रेनों की मांग की गयी है. धनबाद से फुल रैक खुलने से यहां के मरीजों व स्टूडेंट्स को लंबी वेटिंग का इंतजार करना नहीं पड़ेगा. धनबाद से पटना चलने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस का विस्तार की भी मांग की गयी है. कहा गया है कि धनबाद-पटना इंटरसिटी दानापुर तक चले, जबकि पटना की बजाय ट्रेन दानापुर से धनबाद के लिए रवाना हो.
BREAKING NEWS
बजट में मिथिलांचलवासियों के लिए मिल सकती है ट्रेन
इसीआर ने रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव धनबाद. इसीआर ने कोयलांचल में रह रहे मिथिलांचल वासियों की असुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड को कई प्रस्ताव भेजा है. यदि प्रस्वाव स्वीकृत कर लिये जाये तो धनबाद में रहने वाले मिथलांचलवासियों को रेलवे तोहफा मिलेगा. नॉर्थ बिहार के लिए धनबाद से ट्रेन मिल जायेगी. धनबाद से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement