सीएम से मिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन, कहा

सी फार्म व ल्यूब्रिकेंट से आ सकता है टैक्स-मैनहेडिंगवरीय संवाददाता धनबाद. झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की कि डीजल पर बिक्री कर नहीं बढ़ाया जाये. क्योंकि इससे डीजल की बिक्री 30 से 40 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 12:03 AM

सी फार्म व ल्यूब्रिकेंट से आ सकता है टैक्स-मैनहेडिंगवरीय संवाददाता धनबाद. झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की कि डीजल पर बिक्री कर नहीं बढ़ाया जाये. क्योंकि इससे डीजल की बिक्री 30 से 40 प्रतिशत घटने की संभावना है. नतीजा टैक्स वृद्धि के बाद भी सरकार को कोई फायदा नहीं होगा. टैक्स में वृद्धि की बजाय दूसरे विकल्पों पर एसोसिएशन ने सुझाव दिये. प्रतिनिधिमंडल में कमल सिंह, राजहंस मिश्रा, नीरज भट्टाचार्या शामिल थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया एवं सेल्स टैक्स कमिश्नर को एसोसिएशन के सुझाव विकल्पों की पड़ताल कर आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया. पेट्रोल पंपों में समुचित सुरक्षा एवं दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. एसोसिएशन क्या दिये सुझाव 1. झारखंड प्रदेश के अंदर सरकारी एवं गैरसरकारी कंपनियां जो सी फार्म के तहत बंगाल-बिहार से डीजल की खरीद कर रही है. उससे सरकार को प्रतिमाह करीब 14 करोड़ का नुकसान हो रहा है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं बिहार की तर्ज पर अगर सरकार डीजल के ऊपर प्रवेश कर लगाती है तो सरकार को अपने हो रही आर्थिक क्षति को पूरा कर सकती है.2. ल्यूब्रिकेंट के ऊपर प्रथम बिंदु पर टैक्स लगाया जाये, क्योंकि गैर पंजीकृत छोटे दुकानदार एवं बड़े ग्राहक जो सीधे ल्यूब्रिकेंट की खरीद करते हैं. प्रथम बिंदु पर टैक्स लगने से सरकार को यहां भी अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी.3. धनबाद व रांची में पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसियों में लूट की वारदात हुई है. सुरक्षा-व्यवस्था मुहैया करायी जाये.

Next Article

Exit mobile version