मोदी के आगमन को ले डीआरएम ने की बैठक
संवाददाता, धनबादप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को लेकर शुक्रवार को डीआरएम बीबी सिंह ने धनबाद मंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. गौरतलब है कि 20 फरवरी को कोडरमा-हजारीबाग रेलवे लाइन पर प्रधानमंत्री पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. प्रधानमंत्री के आने की सूचना रेलवे प्रशासन को मिल चुकी है. बैठक में पूरे […]
संवाददाता, धनबादप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को लेकर शुक्रवार को डीआरएम बीबी सिंह ने धनबाद मंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. गौरतलब है कि 20 फरवरी को कोडरमा-हजारीबाग रेलवे लाइन पर प्रधानमंत्री पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. प्रधानमंत्री के आने की सूचना रेलवे प्रशासन को मिल चुकी है. बैठक में पूरे कार्यक्रम का लेखा-जोखा, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इसमें सुरक्षा पर विशेष फोकस रहा. आरपीएफ को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी. कोडरमा से लेकर हजारीबाग तक पूरा सुरक्षा का इंतजाम रहेगा. इस संबंध में धनबाद रेल प्रबंधक बीबी सिंह नौ फरवरी को हजारीबाग जायेंगे. हाजीपुर मुख्यालय के कई वरीय रेल अधिकारी भी मौजूद होंगे. यहां पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी और सुरक्षा का जायजा लिया जायेगा. इधर, कोडरमा हजारीबाग रेल लाइन बन कर तैयार हो चुकी है. इसमें जो भी थोड़ी बहुत कमियां रहेंगी, उसे 20 फरवरी के पहले पूरा कर लिया जायेगा.
