स्वीफ्ट व बाइक में टक्कर, युवक घायल
बस्ताकोला : शुक्रवार रात साढ़े दस बजे आरएसपी कॉलेज के पास स्वीफ्ट व मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गयी. मोटरसाइकिल सवार भालगोड़ा निवासी राजेश सिंह(35) बुरी तरह जख्मी हो गया. उनके पैरों में काफी चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने सेंट्रल अस्पताल में भरती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. न्यू विजया मेडिकल(बैंक […]
बस्ताकोला : शुक्रवार रात साढ़े दस बजे आरएसपी कॉलेज के पास स्वीफ्ट व मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गयी. मोटरसाइकिल सवार भालगोड़ा निवासी राजेश सिंह(35) बुरी तरह जख्मी हो गया. उनके पैरों में काफी चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने सेंट्रल अस्पताल में भरती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. न्यू विजया मेडिकल(बैंक मोड़) में राजेश सिंह सेल्समैन का काम करता है. जेएच 10 एके 4555 मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था. आरएसपी कॉलेज के पास झरिया से धनबाद आ रही स्वीफ्ट गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गयी.