आइटीआइ सेमेस्टर परीक्षा अब 12 से

त्र एनसीवीटी ने किया तिथि में परिवर्तन , परीक्षा की ट्रेन फिर हुई लेट धनबाद. आइटीआइ सेमेस्टर परीक्षा की तिथि में परिवर्तन हो गयी है. एनसीवीटी द्वारा जारी नयी आदेश के तहत आइटीआइ फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा अब नौ फरवरी के बजाय 12 फरवरी से होगी. परीक्षा 4 मार्च 2015 तक चलेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 1:03 AM

त्र एनसीवीटी ने किया तिथि में परिवर्तन , परीक्षा की ट्रेन फिर हुई लेट धनबाद. आइटीआइ सेमेस्टर परीक्षा की तिथि में परिवर्तन हो गयी है. एनसीवीटी द्वारा जारी नयी आदेश के तहत आइटीआइ फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा अब नौ फरवरी के बजाय 12 फरवरी से होगी. परीक्षा 4 मार्च 2015 तक चलेगी. इस बार परीक्षा संचालन की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है. इस बार सरकारी आइटीआइ का सेंटर भी परिवर्तित कर दिया गया है. परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने यह बदलाव किया है. कुल दस केंद्र मे होगी परीक्षा : केके आइटीआइ कैंपस टू , विश्वेश्वरैया आइटीआइ देवली गोविंदपुर, कोलफील्ड आइटीआइ, ग्लोबल आइटीआइ, बलियापुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इस्ट तथा इसी संस्थान का नार्थ कैंपस, सरकारी आइटीआइ धनबाद व मल्टीटेक धनबाद.प्रायोगिक परीक्षा होम सेंटर पर : परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा होम सेंटर पर ही होगी. एनसीवीटी का दावा फेल, फिर परीक्षा में विलंब : निजी आइटीआइ एसोसिएशन के कुमार देव रंजन ने बताया कि एक बार फिर एनसीवीटी की समय से परीक्षा लेने का दावा खोखला साबित हुआ. फरवरी में जो परीक्षा खत्म हो जानी चाहिए थी वह शुरू हो रही है तथा चार मार्च तक चलेगी. अगर यही स्थिति रही तो छात्र हित में लाया गया यह सेमेस्टर छात्रों के लिए सिरदर्द बन जायेगा तथा संस्थान प्रशिक्षण केंद्र नहीं सिर्फ परीक्षा केंद्र बन कर रह जायेगा.

Next Article

Exit mobile version