तिलाुईबनी में पारंपरिक नाच-गान

टुंडी. पूर्वी टुंडी के तिलाइबाद ग्राम में दो दिवसीय करम डाली पूजा सम्पन्न हुई, जिसमें दस गांव के लोगों ने भाग लिया. इस दौरान पारंपरिक नाच-गान किया गया. इसमें मांझी बाबा रामचंद्र मुर्मू, शिशुलाल हेंब्रम, मोहन मरांडी, गुरु बाबा इलिस मरांडी, ईश्वर मरांडी, लखीराम मरांडी आदि थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 7:03 PM

टुंडी. पूर्वी टुंडी के तिलाइबाद ग्राम में दो दिवसीय करम डाली पूजा सम्पन्न हुई, जिसमें दस गांव के लोगों ने भाग लिया. इस दौरान पारंपरिक नाच-गान किया गया. इसमें मांझी बाबा रामचंद्र मुर्मू, शिशुलाल हेंब्रम, मोहन मरांडी, गुरु बाबा इलिस मरांडी, ईश्वर मरांडी, लखीराम मरांडी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version