पर्यटन मंत्री के हाथों मिला सचिन का सम्मान

07 बोक 25 – दिल्ली में सचिन लाल लाल को पुरस्कृत करते पर्यटन मंत्रीसंवाददाता, गोमियागोमिया के सचिन लाल को गत छह फरवरी को दिल्ली के डॉ डीएस कोठारी ऑडिटोरियम में डॉ महेश शर्मा (राज्य पर्यटन मंत्री, स्वतंत्र प्रभार) ने गोल्ड मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि सचिन ने खान-पान तकनीकी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 7:03 PM

07 बोक 25 – दिल्ली में सचिन लाल लाल को पुरस्कृत करते पर्यटन मंत्रीसंवाददाता, गोमियागोमिया के सचिन लाल को गत छह फरवरी को दिल्ली के डॉ डीएस कोठारी ऑडिटोरियम में डॉ महेश शर्मा (राज्य पर्यटन मंत्री, स्वतंत्र प्रभार) ने गोल्ड मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि सचिन ने खान-पान तकनीकी, आइएनएम, जयपुर से डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन होटल मैनेजमेंट के कोर्स में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. वे 2012-13 के बैच के स्टूडेंट हैं. सम्मान मिलने पर उन्होंने कहा कि मेहनत व लगन से कुछ भी हासिल करना संभव है. सचिन की सफलता पर दादा आरके लाल, दादी सावित्री लाल, पिता जवाहर लाल, माता वीणा लाल समेत अन्य परिजनों ने हर्ष जताया है.

Next Article

Exit mobile version