बरमसिया : खलिहान में लगी आग, हजारों की संपति जल कर राख
07 बोक 50चंदनकियारी. प्रखंड अंतर्गत खेड़ाबेड़ा गांव के गोप टोला में शुक्रवार की रात सुबल गोप के खलिहान में आग लगने से धान तथा बिचाली जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार लगभग छह हजार बिचाली तथा दो क्विंटल धान स्वाहा हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर बरमसिया ओपी पुलिस ने मौके […]
07 बोक 50चंदनकियारी. प्रखंड अंतर्गत खेड़ाबेड़ा गांव के गोप टोला में शुक्रवार की रात सुबल गोप के खलिहान में आग लगने से धान तथा बिचाली जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार लगभग छह हजार बिचाली तथा दो क्विंटल धान स्वाहा हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर बरमसिया ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दमकल तथा ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया. सूचना मिलने पर चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी तथा सीओ वंदना सेजवलकर ने भुक्तभोगी को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.—————————————————————–07 बोक 51बाउरी युवा मंच की बैठक संपन्नचंदनकियारी. प्रखंड के साबड़ा के बराहबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में बाउरी युवा मंच की ओर से शनिवार को दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण एवं चिंतन शिविर का शुभारंभ किया गया. समाज के सैकड़ों सदस्य शिविर में शामिल हुए. सदस्यों ने कहा कि युवा मंच का विस्तार करना, सदस्यता अभियान चलाना, फंड एकत्रित करना आदि समाज का मुख्य उद्देश्य है. वक्ताओं ने कहा कि युवा मंच के विचार से समाज को जागृति किया जा सकता है. सदस्यों ने समाज को मजबूत करने के लिए फरवरी से मार्च के अंत तक सघन सदस्यता अभियान चलाने पर सहमति जतायी. मौके पर सुबोध, अविनाश, राकेश, रामदेव, लक्ष्मण, संतोष, नेपाल, कान्हू, धरणी, अमृत, तरुण, किशोर, राजकुमार, प्रफुल्य, निरंजन आदि उपस्थित थे.