जनवि : प्रवेश परीक्षा में 932 परीक्षार्थी शामिल
पेटरवार. जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए पेटरवार में बनाये गये दोनों केंद्रों पर शनिवार को कुल 932 परीक्षार्थी शामिल हुए. लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम केंद्र पर 693 परीक्षार्थियों में से कुल 620 परीक्षार्थी और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 389 परीक्षार्थियों में से कुल 312 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. […]
पेटरवार. जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए पेटरवार में बनाये गये दोनों केंद्रों पर शनिवार को कुल 932 परीक्षार्थी शामिल हुए. लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम केंद्र पर 693 परीक्षार्थियों में से कुल 620 परीक्षार्थी और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 389 परीक्षार्थियों में से कुल 312 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. पेटरवार बीडीओ रजनी रेजिना इंदुवार, पेटरवार एमओ अनिल कुमार, पेटरवार बीइइओ राकेश रंजन प्रसाद, कसमार बीइइओ पुष्पा कुमारी आदि ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर देख-रेख की.