बीएड सत्र 2012-13 का रिजल्ट जारी

त्र ऑलओवर रिजल्ट 97 प्रतिशत, जीएन कॉलेज में सभी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण धनबाद. लंबी प्रतीक्षा के बाद विभावि ने अपने वेबसाइट पर बीएड 2012-13 सत्र का रिजल्ट शनिवार की सुबह में जारी कर दिया. रिजल्ट काफी बेहतर हुआ है. कुल 97 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है. इसमें धनबाद के सात निजी बीएड संस्थानों के रिजल्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 9:03 PM

त्र ऑलओवर रिजल्ट 97 प्रतिशत, जीएन कॉलेज में सभी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण धनबाद. लंबी प्रतीक्षा के बाद विभावि ने अपने वेबसाइट पर बीएड 2012-13 सत्र का रिजल्ट शनिवार की सुबह में जारी कर दिया. रिजल्ट काफी बेहतर हुआ है. कुल 97 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है. इसमें धनबाद के सात निजी बीएड संस्थानों के रिजल्ट भी शामिल हंै. सातों कॉलेज से करीब दस रिजल्ट पेंडिंग रहने के अलावा रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. जीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो पी शेखर ने बताया कि उनके यहां दो परीक्षार्थियों ने परीक्षा ही नहीं दी थी. उसमें एक का निधन हो गया था तथा एक ने अन्य कारण से परीक्षा छोड़ दी थी. बाकी 98 में तीन का रिजल्ट पेंडिंग है, जबकि 95 में सबके सब प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हंै. धनबाद टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का रिजल्ट शत-प्रतिशत धनबाद टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का बीएड का रिजल्ट भी शत-प्रतिशत हुआ है. संस्थान के निदेशक काजी शकील एकता ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version