निमियाघाट थाना प्रभारी निलंबित
आरके राणा बने नये थाना प्रभारीगिरिडीह. एसपी क्रांति कुमार गडि़देशी ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निमियाघाट के थाना प्रभारी रूखसार अहमद को निलंबित कर दिया है. साथ ही आरके राणा को निमियाघाट का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. बताया जाता है कि रूखसार अहमद को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण […]
आरके राणा बने नये थाना प्रभारीगिरिडीह. एसपी क्रांति कुमार गडि़देशी ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निमियाघाट के थाना प्रभारी रूखसार अहमद को निलंबित कर दिया है. साथ ही आरके राणा को निमियाघाट का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. बताया जाता है कि रूखसार अहमद को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण ही निलंबित किया गया है. पिछले एक वर्ष से विभिन्न कांडों के अभिलेख का रख रखाव नहीं किया जा रहा था. खतियान, गुंडा पंजी, नक्सल पंजी, सीडी, चोरी आदि के अभिलेखों के रख-रखाव में अनियमितता बरती जा रही थी. अनियमितता की शिकायत मिलने पर ही एसपी श्री गडि़देशी ने 27 जनवरी को स्वयं निमियाघाट थाना का निरीक्षण किया था. अनियमितता पाये जाने के बाद एसपी श्री गडि़देशी ने थाना प्रभारी रूकसार अहमद से स्पष्टीकरण भी मांगा था. लेकिन विभागीय सूत्रों की मानंे तो स्पष्टीकरण का जवाब भी उनके द्वारा नहीं दिया गया. एसपी श्री गडि़देशी ने रूखसार अहमद के निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि आरके राणा को निमियाघाट थाना का नया प्रभारी बनाया गया है.