भूमि रक्षा संघर्ष समिति की बैठक
पुटकी. बीसीसीएल मुनीडीह कोल ब्लॉक के लिए मुनीडीह-पुटकी व आसपास के चौबीस गांवों के अधिग्रहण की सूचना के बाद ग्रामीण बैठक कर गोलबंद हो रहे हैं. शनिवार को भूमि रक्षा संघर्ष समिति की बैठक धोबनी शिव मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक दिलीप कुमार महतो ने कहा कि सीबीए एक्ट 1957 […]
पुटकी. बीसीसीएल मुनीडीह कोल ब्लॉक के लिए मुनीडीह-पुटकी व आसपास के चौबीस गांवों के अधिग्रहण की सूचना के बाद ग्रामीण बैठक कर गोलबंद हो रहे हैं. शनिवार को भूमि रक्षा संघर्ष समिति की बैठक धोबनी शिव मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक दिलीप कुमार महतो ने कहा कि सीबीए एक्ट 1957 के तहत भूमि अधिग्रहण ग्रामीणों के साथ धोखा है. कहा कि वर्तमान समय में भूमि का अधिग्रहण वर्तमान भूमि अधिग्रहण कानून के तहत होना चाहिए. श्री महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियां जनविरोधी हंै. अध्यक्षता धनुलाल महतो ने की. बैठक में जिप सदस्य पूनम देवी, मुखिया छोटू दास, दिनेश रवानी, मिथिलेश दास, गोपाल शरण महतो, नरेश महतो, सुखलाल महतो, गोलकबिहारी महतो, युधिष्ठिर महतो, अमलेश्वर महतो, विनोद महतो, निरंजन महतो, रमेश महतो, श्रीमंत बाउरी आदि उपस्थित थे.