पटाखों से भरा मालवाहक वाहन पलटा

चित्र परिचय: 27. दुर्घटना ग्रस्त वाहनबेंगाबाद . पटाखों से भरा एक मालवाहक वाहन (जेएच 02 एच 5766) बेंगाबाद थाना क्षेत्र के झलकडीहा-पुरनाडीह मुख्य मार्ग पर झलकडीहा के पास शनिवार को पलट गया. सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस पहुंच गयी और चालक व उप चालक को गाड़ी से निकाला. हालांकि घटना में चालक व उप चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 11:03 PM

चित्र परिचय: 27. दुर्घटना ग्रस्त वाहनबेंगाबाद . पटाखों से भरा एक मालवाहक वाहन (जेएच 02 एच 5766) बेंगाबाद थाना क्षेत्र के झलकडीहा-पुरनाडीह मुख्य मार्ग पर झलकडीहा के पास शनिवार को पलट गया. सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस पहुंच गयी और चालक व उप चालक को गाड़ी से निकाला. हालांकि घटना में चालक व उप चालक बाल-बाल बच गये. पुलिस ने बताया कि वाहन पर लाखों का पटाखा लदा था. चालक ने बताया कि गाड़ी से कई सामान गायब है.

Next Article

Exit mobile version