पूर्व भू-अर्जन पदाधिकारी समेत चार पर एफआइआर

गलत पहचान पर मुआवजा दिलाने का आरोपवरीय संवाददाता, धनबादधनबाद के पूर्व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी लाल मोहन नायक, दैनिक अमीन दीनबंधु मिश्र, तत्कालीन कानूनगो मिथिलेश कुमार, अधिवक्ता राज कुमार मिश्रा (झरिया) के खिलाफ धनबाद थाना में शनिवार को जालसाजी व धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज की गयी है. मौजूदा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्रीनारायण विज्ञान प्रभाकर की शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 11:03 PM

गलत पहचान पर मुआवजा दिलाने का आरोपवरीय संवाददाता, धनबादधनबाद के पूर्व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी लाल मोहन नायक, दैनिक अमीन दीनबंधु मिश्र, तत्कालीन कानूनगो मिथिलेश कुमार, अधिवक्ता राज कुमार मिश्रा (झरिया) के खिलाफ धनबाद थाना में शनिवार को जालसाजी व धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज की गयी है. मौजूदा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्रीनारायण विज्ञान प्रभाकर की शिकायत पर दर्ज मामले के अनुसंधानकर्ता एएसआइ एम मिश्रा बनाये गये हैं. क्या है मामलाबीसीसीएल की ओर से धरियाजोवा मौजा संख्या 56 थाना केंदुआडीह में 3.22 एकड़ जमीन का जमीन का अर्जन एलए केस संख्या 16, 2004-04 के अंतर्गत किया गया था. देवशरण रवानी धरियाजोवा को 53380 रुपये का पंचाट संख्या 21 घोषित हुआ था. गलत मतदाता पहचान पत्र देकर देवशरण रवानी के बदले दूसरे व्यक्ति ने भुगतान प्राप्त कर लिया. असली देवशरण रवानी तथा छद्म देवशरण रवानी का पहचान पत्र व हस्ताक्षर भिन्न है. मामले की जांच तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा की गयी थी. भुगतान लेने वाले गलत व्यक्ति की पहचान करने वाले अधिवक्ता राज कुमार मिश्रा हैं. जान बूझकर साजिश पूर्वक यह फर्जीवाड़ा किया गया है. जानकारी के अनुसार तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी लाल मोहन नायक सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version