एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल
बरवापूर्व. गोविंदपुर थाना अंर्तगत खरकाबाद जीटी रोड पर शुक्रवार की बीती रात डब्ल्यूबी25/डी6663 नंबर की एंबुलेंस वैन ने जीटी रोड पर लगे बैरियर में धक्का मार दिया. घटना में चालक मोहम्मद शहाबुद्दीन व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायल दो घंटे तक एंबुलेंस में दबे रहे. एनएचएआइ कर्मियों एवं पुलिस ने […]
बरवापूर्व. गोविंदपुर थाना अंर्तगत खरकाबाद जीटी रोड पर शुक्रवार की बीती रात डब्ल्यूबी25/डी6663 नंबर की एंबुलेंस वैन ने जीटी रोड पर लगे बैरियर में धक्का मार दिया. घटना में चालक मोहम्मद शहाबुद्दीन व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायल दो घंटे तक एंबुलेंस में दबे रहे. एनएचएआइ कर्मियों एवं पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाल कर पीएमसीएच में भरती कराया. एंबुलेंस कोलकाता से मरीज लेकर धनबाद पहुंचा कर वापस कोलकाता लौट रहा था.