17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो ड्राप 22 से 24 फरवरी तक

वरीय संवाददाता, धनबाद पोलियो टास्क फोर्स की समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 22 से 24 फरवरी तक पोलियो की खुराक देने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन,सभी प्राथमिक चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मेडिकल ऑफिसर तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने […]

वरीय संवाददाता, धनबाद पोलियो टास्क फोर्स की समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 22 से 24 फरवरी तक पोलियो की खुराक देने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन,सभी प्राथमिक चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मेडिकल ऑफिसर तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने बताया कि 22 फरवरी को सभी बूथांे पर पोलियो की खुराक दी जायेगी एवं छुटे हुए बच्चों को 23 एवं 24 फरवरी को घर-घर जाकर पोलियों की खुराक दी जाएगी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि वैक्सिन का कोटा प्राप्त हो गया है. उसे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ससमय उपलब्ध करा दिया जायेगा. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि गत पोलियो ड्राइव में बहुत अच्छी मॉनीटरिंग की गयी थी. इस बार भी सभी चिकित्सा पदाधिकारी तथा सभी लोग व्हाट्स ऐप करेंगें एवं पोलियो के दिन की तसवीर भी भेजेंगे.बीडीओ-बीपीओ को डांट उपायुक्त ने शनिवार को मनरेगा एवं इंदिरा आवास की समीक्षा के दौरान मनरेगा में एक करोड़ की जगह 66 लाख रुपये खर्च करने पर सभी बीडीओ एवं बीपीओ को डांट पिलायी. उन्होंने इंदिरा आवास का लक्ष्य पाने पर तो संतोष जताया लेकिन मनरेगा में कम श्रमिकों को रोजगार देने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह लक्ष्य पूरा करके नहीं आयेंगे तो आपके खिलाफ सरकार को पत्र लिखा जायेगा. बैठक में डीडीसी चंद्र किशोर मंडल, डीआरडीए निदेशक कृष्ण किशोर, मनरेगा के प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रभात कुमार, सभी बीडीओ, बीपीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें