एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में टीचर पैरेंट मिट

वरीय संवाददाता धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में शनिवार को चार विषयों हिंदी, इतिहास, अंगरेजी तथा दर्शनशास्त्र विभाग में टीचर पैरेंट्स मीट हुआ. इनमें बड़ी संख्या में जुटे अभिभावकों ने कॉलेज की वर्तमान व्यवस्था पर जहां संतोष जताया, वहीं कई बिंदुओं पर अपने सुझाव भी दिये. अभिभावकों की मांगेंत्रकॉलेज के बाहर गेट पर युवकों की भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 12:03 AM

वरीय संवाददाता धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में शनिवार को चार विषयों हिंदी, इतिहास, अंगरेजी तथा दर्शनशास्त्र विभाग में टीचर पैरेंट्स मीट हुआ. इनमें बड़ी संख्या में जुटे अभिभावकों ने कॉलेज की वर्तमान व्यवस्था पर जहां संतोष जताया, वहीं कई बिंदुओं पर अपने सुझाव भी दिये. अभिभावकों की मांगेंत्रकॉलेज के बाहर गेट पर युवकों की भीड़ पर नियंत्रण होना चाहिए.त्रकॉलेज में ऐसा सेल का गठन होना चाहिए जो छात्राओं की समस्याएं सुने. त्रजिला प्रशासन से लेकर कॉलेज एक हेल्पलाइन नंबर जारी करे, जिसका उपयोग कभी अवसर आने पर छात्राएं उठा सकें. त्रआने वाले समय में स्नातक में सेमेस्टर लागू हो रही है, ऐसे में हर सेमेस्टर से पहले टीचर-पैरेंट्स मीट जरूर हो. सहित कई अन्य सुझाव आये. टीचर की ओर से भी अभिभावकों को सुझाव : मौके पर टीचर्स ने भी छात्राओंकी देख-रेख के लिए कई आवश्यक बिंदुओं पर अभिभावकों का ध्यान आकर्षित किया. विभाग के साथ हुई बैठक में अंगरेजी की विभागाध्यक्ष सीमा सिन्हा, हिंदी विभाग में रीता सिंह सहित इतिहास व दर्शनशास्त्र विभाग में विभाग की विभागाध्यक्ष मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version