आइएसएम में तीन कंपनियों ने किया 22 का चयन

धनबाद. आइएसएम में कैंपस के तहत तीन कंपनियों का रिजल्ट घोषित हुआ है. इसमें एलएंडटी ने कुल 12 स्टूडेंट्स का चयन 5 लाख के पैकेज पर, जेएसपीएल 6 स्टूडेंट्स का चयन 7 लाख के पैकेज पर तथा एंड टी कंस्ट्रक्शन ने 4 स्टूडेंट्स का चयन 5 लाख के पैकेज पर किया है. यह जानकारी प्लेसमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 12:03 AM

धनबाद. आइएसएम में कैंपस के तहत तीन कंपनियों का रिजल्ट घोषित हुआ है. इसमें एलएंडटी ने कुल 12 स्टूडेंट्स का चयन 5 लाख के पैकेज पर, जेएसपीएल 6 स्टूडेंट्स का चयन 7 लाख के पैकेज पर तथा एंड टी कंस्ट्रक्शन ने 4 स्टूडेंट्स का चयन 5 लाख के पैकेज पर किया है. यह जानकारी प्लेसमेंट विभाग के अधिकार प्रो. वंेकटेश ने दी है.

Next Article

Exit mobile version