बच्चों को डिप्लोमा किड के साथ विदाई

धनबाद. नारायणी किड्ज ले स्कूल, झारूडीह में शनिवार को किंडरगार्टेन ग्रेजुएशन डे मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा थे. इस दौरान नर्सरी के बच्चों को केजी डिप्लोमा के साथ ही कई पुरस्कार दिये गये. बच्चों को सुपर किड, स्टूडेंट ऑफ दी इयर, बजिंग किड्स, टैरिफिक किड, आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस, परफेक्ट एटेंडेंस व होमवर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 12:03 AM

धनबाद. नारायणी किड्ज ले स्कूल, झारूडीह में शनिवार को किंडरगार्टेन ग्रेजुएशन डे मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा थे. इस दौरान नर्सरी के बच्चों को केजी डिप्लोमा के साथ ही कई पुरस्कार दिये गये. बच्चों को सुपर किड, स्टूडेंट ऑफ दी इयर, बजिंग किड्स, टैरिफिक किड, आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस, परफेक्ट एटेंडेंस व होमवर्क आदि के लिए भी पुरस्कृत किया गया. ग्रेजुएशन रॉब में बच्चे आकर्षक दिख रहे थे. इस दौरान बच्चों एसआइपी अबेकस के फायदे अभिभावकों को बताये गये एवं कुछ बच्चों को अबेकस का डेमो भी कराया गया. मौके पर स्कूल निदेशिका सुमन जालान, सभी शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version