धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया

धनबाद: बिहार के वैशाली जिला स्थित चकमकइ निवासी शशि रंजन कुमार ने शुक्रवार को सरायढेला थाना में धोखाधड़ी व जालसाली का एक मामला दर्ज कराया है. नीलांचल कॉलोनी स्थित आइएसइएम के निदेशक मंटू कुमार, रांची रोड़ अमरूद बागान व संचालक विनय कुमार सिंह तथा बीआईटीटी के निदेशक रंजीत कुमार के खिलाफ सरायढेला थाना में प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 8:38 AM

धनबाद: बिहार के वैशाली जिला स्थित चकमकइ निवासी शशि रंजन कुमार ने शुक्रवार को सरायढेला थाना में धोखाधड़ी व जालसाली का एक मामला दर्ज कराया है. नीलांचल कॉलोनी स्थित आइएसइएम के निदेशक मंटू कुमार, रांची रोड़ अमरूद बागान व संचालक विनय कुमार सिंह तथा बीआईटीटी के निदेशक रंजीत कुमार के खिलाफ सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

क्या है मामला : कुमार ने पुलिस को बताया कि सरायढेला थानांतर्गत नीलांचल कॉलोनी में आइएसइएम कॉलेज है. वर्ष 2008 -11 के सेशन में उसने डिप्लोमा के लिए नामांकन कराया. नामांकन के समय मंटू ने पूरी पढ़ाई में 1.50 रुपये लगने की बात कही थी.

उस दौरान शशि कुमार व अन्य दो सौ छात्रों ने भी नामांकन कराया और प्रति सेमेस्टर 18 हजार रुपये दिये. पढ़ाई पूरी होने के बाद जब छात्रों ने अपने मूल प्रमाण पत्र और अंक प्रमाण पत्र की मांग की तो काफी दिनों तक मंटू टालते रहे. इस दौरान लड़कों ने मंटू से मिलकर प्रमाण पत्र की मांग की तो उसने उसके एवज में 70 हजार रुपया की मांग की. इसके बाद छात्रों ने मंटू को रांची से पकड़ कर सरायढेला थाना के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version