बिना मान्यता लेने पर पारा मेडिकल, एएनएम स्टूडेंट्स का हंगामा
धनबाद. झाड़ूडीह के कोयलांचल कॉलेज ऑफ पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट में शनिवार को एएनएम की पढ़ाई कराने के नाम पर ठगी का आरोप लगा पारा मेडिकल, एएनएम की छात्राओं ने जम कर हंगामा मचाया. छात्राओं का आरोप था कि संस्थान को स्टेट काउंसिल ऑफ नर्सिंग या सेंट्रल काउंसिल ऑफ नर्सिंग से मान्यता नहीं है. फिर भी […]
धनबाद. झाड़ूडीह के कोयलांचल कॉलेज ऑफ पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट में शनिवार को एएनएम की पढ़ाई कराने के नाम पर ठगी का आरोप लगा पारा मेडिकल, एएनएम की छात्राओं ने जम कर हंगामा मचाया. छात्राओं का आरोप था कि संस्थान को स्टेट काउंसिल ऑफ नर्सिंग या सेंट्रल काउंसिल ऑफ नर्सिंग से मान्यता नहीं है. फिर भी सत्र 2013, 2014 में करीब दो सौ छात्राओं का नाम एएनएम की डिग्री के लिए ले लिया गया है. नामांकन लेने वाली छात्राएं झारखंड ही नहीं बिहार, पश्चिमी बंगाल के कई क्षेत्रों की हैं. नामांकन में 50-60 हजार रुपये तक लिये गये हैं. परीक्षा व रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स ने छानबीन की तो पता चला कि संस्थान को संबंधित डिग्री दिलाने की मान्यता ही नहीं है. ठगी की शिकार छात्राएं केस करने पर विचार विमर्श कर रही हैं.