सामूहिक विवाह की तैयारी में जुटी आसरा सोसाइटी
भूली. आसरा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रस्तावित 14 मार्च को सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक रविवार को एमपीआइ हॉल में अनंतनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित लोगांे का सुझाव लिया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गण्यमान्य लोगों के अलावा व्यवसायी, डेकोरेटर, जनप्रतिनिधि से सहयोग लिया जायेगा. बैठक […]
भूली. आसरा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रस्तावित 14 मार्च को सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक रविवार को एमपीआइ हॉल में अनंतनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित लोगांे का सुझाव लिया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गण्यमान्य लोगों के अलावा व्यवसायी, डेकोरेटर, जनप्रतिनिधि से सहयोग लिया जायेगा. बैठक का संचालन मानस रंजन पाल ने किया. बैठक में सोसाइटी के सलाउद्दीन खान, भूली ओपी प्रभारी प्रदीप चौधरी, नीलूकांत सिन्हा, जितेंद्र कुमार, मुकेश लाल यादव, एसके मधु, गंगा वाल्मीकि , नरेश सिंह, पंकज सिंह, श्रीकांत वर्मा, हकीमुद्दीन अंसारी, जीमल हसन, मो सैकुल, मकसूद आलम, गुड्डू चौधरी, अब्दुल बारिक, वसी अहमद, मो शाही, मो अफजल, मो जाहिद, पूनम देवी, राजेंद्र वर्मा, अलाउद्दीन खान, मुख्तारउल खान, मो फिरोज आलम, मो फिरोज अहमद, मोहीउद्दीन अंसारी, उस्मान डेकोरेटर, अंजारूल हक आदि मौजूद थे.