हार्डकोक भट्ठा से 100 टन कोयला जब्त, चार के खिलाफ प्राथमिकी

गोमिया. बोकारो एसपी के निर्देश पर रविवार को बेरमो अनुमंडल पुलिस ने महुआटांड थाना क्षेत्र स्थित कपूर मिनरल हार्डकोक भट्ठा में छापेमारी कर एक सौ टन कोयला जब्त किया है. इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ महुआटांड़ थाना में भादवि की धारा 413, 414, 34 एवं 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:03 PM

गोमिया. बोकारो एसपी के निर्देश पर रविवार को बेरमो अनुमंडल पुलिस ने महुआटांड थाना क्षेत्र स्थित कपूर मिनरल हार्डकोक भट्ठा में छापेमारी कर एक सौ टन कोयला जब्त किया है. इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ महुआटांड़ थाना में भादवि की धारा 413, 414, 34 एवं 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में ओमप्रकाश सिंह, मुंशी जितेंद्र कुमार, अबरार अंसारी तथा बादल महतो को आरोपी बनाया गया है. इन लोगों पर धवैया में अवैध उत्खनन करने का आरोप है. छापेमारी में एएसपी (अभियान) राजेंद्र टोप्पो, बेरमो एसडीपीओ मनोज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सुदर्शन अवस्थी आदि शामिल थे.