एआइएलआरएसए ने सौंपा सीटीएफआर को ज्ञापन

फोटो-08 गोमो एआइएलआरएसएगोमो. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन(एआइएलआरएसए) के गोमो शाखा के सदस्यों ने रविवार को सीटीएफआर एसजी दत्तो को 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा़ गोमो शाखा सचिव पंकज कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड के नियमों को ताक पर रख कर नया क्रू लॉबी बनायी गयी है, जिसका विरोध संगठन पहले से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 10:03 PM

फोटो-08 गोमो एआइएलआरएसएगोमो. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन(एआइएलआरएसए) के गोमो शाखा के सदस्यों ने रविवार को सीटीएफआर एसजी दत्तो को 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा़ गोमो शाखा सचिव पंकज कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड के नियमों को ताक पर रख कर नया क्रू लॉबी बनायी गयी है, जिसका विरोध संगठन पहले से करता आ रहा है़ वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का खुलेआम मखौल उड़ रहा है. नये क्रू लॉबी में शौचालय तथा मूत्रालय की व्यवस्था नहीं है़ लोको रनिंग कर्मचारियों को रेल पटरी के किनारे शौच करना पड़ता है़ 50 फीसदी से ज्यादा मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन मालगाड़ी के चालकों से कराया जा रहा है, जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है़(बॉक्स) क्या हैं मांगें नयी क्रू लॉबी में शौचालय की व्यवस्था, 30 फीसदी छुटट्टी व 10 फीसदी प्रशिक्षण सुनिश्चित करने, रनिंग पूल में रेल आवास बढ़ाने, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, रनिंग अलाउंस व ओवरटाइम के एरियर का भुगतान करने, आरपीएफ तथा जीआरपी की मनमानी पर रोक लगाने, चार घंटे में यार्ड ऑफ कराने की व्यवस्था, शंटिंग किलोमीटर में कटौती बंद करने, रेल आवासों को अविलंब मरम्मत करने, यार्ड में आने-जाने के लिए रास्ता की व्यवस्था आदि.

Next Article

Exit mobile version