निबंध प्रतियोगिता में बीआइटी के नीतीश सम्मानित

फोटोसिंदरी. रामचंद्र मिशन सिंदरी की ओर से आयोजित निबंध प्रतियोगिता में जोन स्तर पर प्रथम रहे बीआइटी सिंदरी के छात्र नीतीश कुमार गुप्ता को रविवार को गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि बीबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ विप्लव भट्टाचार्य ने नीतीश को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि रामचंद्र मिशन का उद्देश्य आध्यात्मिक चेतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 10:03 PM

फोटोसिंदरी. रामचंद्र मिशन सिंदरी की ओर से आयोजित निबंध प्रतियोगिता में जोन स्तर पर प्रथम रहे बीआइटी सिंदरी के छात्र नीतीश कुमार गुप्ता को रविवार को गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि बीबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ विप्लव भट्टाचार्य ने नीतीश को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि रामचंद्र मिशन का उद्देश्य आध्यात्मिक चेतना जागृत कर सेवा और चरित्र निर्माण करना है. जब तक मनुष्य में आध्यात्मिक भावना जागृत नहीं होगी सेवा और चरित्र की बात करना कोरी कल्पना है. हम दूसरों के दु:ख से दु:खी तभी होंगे जब हमारे अंदर करुणा, प्रेम व दया हो. कक्षा 9-10 के बच्चों के लिए ‘आप से दुनिया बदल सकती है’ एवं एकादश से ऊपर के बच्चों लिए ‘सफलता मानवता द्वारा प्राप्त की जा सकती है’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में बलियापुर, सिंदरी, डिगवाडीह के बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया. इसमें कुल 38 सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मौके पर सुधाकर पांडेय, वरुण आरडी, त्रिभुवन चौधरी, उत्तम दे, विक्रम गोप, प्रभु दयाल पांडेय, रीता डे, दीप आरडी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version