विस्थापित रैयत संघ की बैठक

08 बोक 49, 50 – बैठक को संबोधित करते वक्ता व बैठक में मौजूद विस्थापित.- त्रिपक्षीय वार्ता का विरोधजैनामोड़. बोकारो विस्थापित रैयत संघ की बैठक बदरोटांड़ स्थित प्रधान कार्यालय में रविवार को छोटू सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सात फरवरी को हुई त्रिपक्षीय वार्ता की निंदा की गयी. श्री सिंह ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 10:03 PM

08 बोक 49, 50 – बैठक को संबोधित करते वक्ता व बैठक में मौजूद विस्थापित.- त्रिपक्षीय वार्ता का विरोधजैनामोड़. बोकारो विस्थापित रैयत संघ की बैठक बदरोटांड़ स्थित प्रधान कार्यालय में रविवार को छोटू सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सात फरवरी को हुई त्रिपक्षीय वार्ता की निंदा की गयी. श्री सिंह ने कहा कि हमारी की मांगें नियोजन व पुनर्वास हैं और ये हमारा अधिकार भी है. इससे कम हमें स्वीकार नहीं. कहा : अगर प्रबंधन हमें हमारा हक नहीं दे सकता तो हमारी भूमि वापस कर दे. बैठक का संचालन लुकमान अंसारी ने किया. मौके पर मदन सिंह, सीताराम सिंह, डीजन सिंह, सुभाष सिंह, भगवान साहू, बाबूलाल मांझी, जगनारायण दास, सरजू महतो, श्रीकांत मांझी, सुखदेव, मुकेश, गणेश रविदास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version