मिथिला एकेडमी में बोकारो मैथिली महोत्सव 14 को

08 बोक 53 – परिषद पदाधिकारी व सदस्य- स्वदेशी मेला में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में बहुभाषी कवि सम्मेलन आजवरीय संवाददाता, बोकारोमिथिला सांस्कृतिक परिषद की कार्यकारिणी व आमंत्रित सदस्यों की बैठक रविवार को हुई. बैठक में नौ फरवरी की शाम छह बजे से सेक्टर चार मजदूर मैदान में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 10:03 PM

08 बोक 53 – परिषद पदाधिकारी व सदस्य- स्वदेशी मेला में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में बहुभाषी कवि सम्मेलन आजवरीय संवाददाता, बोकारोमिथिला सांस्कृतिक परिषद की कार्यकारिणी व आमंत्रित सदस्यों की बैठक रविवार को हुई. बैठक में नौ फरवरी की शाम छह बजे से सेक्टर चार मजदूर मैदान में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित बहुभाषी कवि सम्मेलन व 14 को मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित बोकारो मैथिली महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गयी. परिषद के वार्षिक सदस्यता अभियान को गति देने व वार्षिक कैलेंडर प्रकाशन पर भी विचार हुआ. परिषद के महासचिव हरि मोहन झा, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर राय, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक विजय कुमार मिश्र ‘अंजू’, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सचिव अविनाश कुमार झा सहित तुला नंद मिश्र, गणेश चंद्र झा, रवींद्र झा, राजीव कंठ, सुनील मोहन ठाकुर, गंगेश कुमार पाठक, सुधांशु शेखर झा, मनोज कुमार झा, डॉ संतोष कुमार झा, अरुण पाठक, अमन कुमार झा, चंद्रिका मंडल आदि उपस्थित थे. महासचिव श्री झा ने बताया : मैथिली महोत्सव में स्थानीय नवोदित के साथ वरिष्ठ कलाकार भी लोकगीत प्रस्तुत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version