नृत्य प्रतिभा से बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध

फोटो प्रतीकसंवाददाता. धनबादबिंदिया चमकेगी चूड़ी खनकेगी… गाने पर छात्रा लक्ष्मी कुमारी एवं नीलम कुमारी ने राधा नाचेगी…गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया. हर्ष कुमार ने जी करदा भई जी करदा…, रितिका व पलक ने राधा कैसे न जले… एवं अंजलि एंड ग्रुप ने पैरों में बंधन है…गाने पर नृत्य किया. इसके अलावा भी छात्र-छात्राओं ने कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 10:03 PM

फोटो प्रतीकसंवाददाता. धनबादबिंदिया चमकेगी चूड़ी खनकेगी… गाने पर छात्रा लक्ष्मी कुमारी एवं नीलम कुमारी ने राधा नाचेगी…गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया. हर्ष कुमार ने जी करदा भई जी करदा…, रितिका व पलक ने राधा कैसे न जले… एवं अंजलि एंड ग्रुप ने पैरों में बंधन है…गाने पर नृत्य किया. इसके अलावा भी छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौका था जेएसएस पब्लिक स्कूल, मनइटांड़ एवं बीएलएन पब्लिक स्कूल बेड़ा का संयुक्त वार्षिकोत्सव का. आयोजन रविवार को मनइटांड़ छठ तलाब के निकट किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि स्कूल को जब भी मेरी जरूरत होगी, मैं हाजिर रहूंगा. आइएसएम को जल्द ही आइआइटी का दर्जा मिल जायेगा. शिक्षा से ही समाज और देश का विकास होगा. कार्यक्रम को कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. स्कूल अध्यक्ष जगदीश साव ने कहा कि देश का सही मायने में विकास तभी होगा, जब देश का हर व्यक्ति शिक्षित होगा. कार्यक्रम के अंत में मौजूद अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया. मौके पर भाजपा नेता जगत महतो, पार्षद मदन महतो, प्राचार्य सुधांशु शेखर राय, सचिव सुभाष कुमार सिन्हा, संजय ठाकुर, शिक्षक अनुज सिंह, अविनाश शर्मा, हरिंदर महतो, विकास गुप्ता समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version