पानी-बिजली की समस्या से त्रस्त हैं टेलकम कर्मचारी

धनबाद. नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलकम इंप्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों की रविवार को बीएसएनएल कार्यालय में हुई बैठक में पानी-बिजली की समस्या पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता सर्किल सचिव महावीर सिंह ने की. बीलीडीह के सदस्यों ने बताया कि वहां पानी की समस्या है, जिसे दूर करने में प्रबंधन कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता. बोकारो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 10:03 PM

धनबाद. नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलकम इंप्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों की रविवार को बीएसएनएल कार्यालय में हुई बैठक में पानी-बिजली की समस्या पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता सर्किल सचिव महावीर सिंह ने की. बीलीडीह के सदस्यों ने बताया कि वहां पानी की समस्या है, जिसे दूर करने में प्रबंधन कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता. बोकारो से आये प्रतिनिधियों ने कहा कि बोकारो में बिजली नहीं रहती है, ऐसे में कोई वहां कैसे रहे. सर्किल सचिव पीके सिंह ने कहा कि झरिया के एसडीओ की मनमानी से सभी लोग परेशान हैं. बैठक में रामाशंकर सिंह, सीबी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version