घर में लगी आग, अनाज जला
टुंडी. पश्चिमी टुंडी के फतेहपुर पंचायत के बांदोजोर गांव में रविवार की दोपहर चंदू किस्कू के घर में आग लग गयी, जिसमें धान-चावल समेत अन्य सामान जल गये. घटना के समय चंदू घर में नहीं था. आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की तब तक अधिकांश […]
टुंडी. पश्चिमी टुंडी के फतेहपुर पंचायत के बांदोजोर गांव में रविवार की दोपहर चंदू किस्कू के घर में आग लग गयी, जिसमें धान-चावल समेत अन्य सामान जल गये. घटना के समय चंदू घर में नहीं था. आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की तब तक अधिकांश हिस्सा जल चुका था.