विद्या से बड़ी कोई चीज नहीं : ढुलू

धनसार. मनईटांड़ छठ तालाब के समीप जेएसएस पब्लिक प्लस-टू विद्यालय एवं बीएल पब्लिक स्कूल बेड़ा का संयुक्त रूप से वार्षिक उत्सव एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन रविवार को किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक ढ़ुलू महतो थे. उन्होंने कहा कि हर लोग अपने बच्चों को अवश्य स्कूल भेजें, क्योंकि इससे बड़ी कोई चीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 11:03 PM

धनसार. मनईटांड़ छठ तालाब के समीप जेएसएस पब्लिक प्लस-टू विद्यालय एवं बीएल पब्लिक स्कूल बेड़ा का संयुक्त रूप से वार्षिक उत्सव एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन रविवार को किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक ढ़ुलू महतो थे. उन्होंने कहा कि हर लोग अपने बच्चों को अवश्य स्कूल भेजें, क्योंकि इससे बड़ी कोई चीज नहीं होती. कार्यक्रम में बिंदियां चमके …, राधा नाचेगी… जैसे नृत्य लक्ष्मी कुमारी, नीलम कुमार, रितिका कुमारी, हर्ष कुमार, पलक कुमार आदि छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों का मन मोहित कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जोगेंद्र साव, मदन महतो, जगत महतो, जगदीश साव, सुधांशु शेखर राय, सुभाष कुमार सिन्हा, संजय ठाकुर, सुमन, पूजा, अंकिता, स्वाति, महुआ, पुनीत जैसे शिक्षक-शिक्षिका के अलावा कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version