वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भेलाटांड़ से नहीं हुई जलापूर्ति

नौ घंटे बरवाअड्डा में नहीं रही बिजली वरीय संवाददाता, धनबाद बरवाअड्डा क्षेत्र में रविवार को नौ घंटे बिजली कटी रही. बिजली नहीं मिलने के कारण भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी बिजली नहीं मिली. इससे शहर की जलापूर्ति भी प्रभावित हुई . बरवाअड्डा के सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव ने बताया कि एनएचएआइ की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 11:03 PM

नौ घंटे बरवाअड्डा में नहीं रही बिजली वरीय संवाददाता, धनबाद बरवाअड्डा क्षेत्र में रविवार को नौ घंटे बिजली कटी रही. बिजली नहीं मिलने के कारण भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी बिजली नहीं मिली. इससे शहर की जलापूर्ति भी प्रभावित हुई . बरवाअड्डा के सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव ने बताया कि एनएचएआइ की ओर से सिक्स लेन के किनारे लगे पोल में तार बिछाने के लिए सुबह आठ बजे से 10 बजे डीवीसी की ओर से की जाने वाली शेडिंग के समय को चुना. उस समय पोल टेढ़ा हो गया और तार भी टूट गये. इसके कारण आठ बजे से तीन बजे दिन तक लाइन कटी रही. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी बिजली नहीं मिली. शाम चार से छह बजे तक डीवीसी की शेडिंग के कारण कुल नौ घंटे लाइन कटी रही. शाम को कहीं नहीं हुई जलापूर्ति : इधर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से बताया गया कि सुबह में सभी जगहों पर जलापूर्ति हो गयी लेकिन शाम को कहीं भी आपूर्ति इसलिए नहीं हुई क्योंकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बिजली नहीं मिली. शहर में चार घंटे की शेडिंग बरकरार इधर शहर के सभी क्षेत्रों में रविवार को भी चार घंटे की शेडिंग बरकरार है. लोगों को थोड़ी राहत सिर्फ इसलिए मिल पायी है कि शाम को बच्चों की पढ़ाई के वक्त लाइन आ जा रही है. शाम को चार बजे लाइन कटती है और छह बजे आ जाती है.

Next Article

Exit mobile version