पुलिस जन सहयोग समिति का स्वास्थ्य शिविर
फोटोसिंदरी. पुलिस जन सहयोग समिति ने रविवार को बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी केके स्कूल मैदान में एक मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में करीब एक हजार मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गयी. डॉक्टरों की टीम में कैंसर चिकित्सक डा अजय विद्यार्थी, दंत चिकित्सक दीपक कुमार, डा मुकेश कुमार सिंह, डा […]
फोटोसिंदरी. पुलिस जन सहयोग समिति ने रविवार को बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी केके स्कूल मैदान में एक मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में करीब एक हजार मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गयी. डॉक्टरों की टीम में कैंसर चिकित्सक डा अजय विद्यार्थी, दंत चिकित्सक दीपक कुमार, डा मुकेश कुमार सिंह, डा प्रभाकर वर्णवाल, डा आरसी रेवानी, डा एस झा, डा अनिल कुमार, डा अरुण कुमार आदि थे. मौके पर डीएसपी (विधि व्यवस्था) अमित कुमार, सिंदरी के प्रभारी डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, सिंदरी थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, सिंदरी पुलिस निरीक्षक अखिलेश्वर चौबे, बलियापुर थाना प्रभारी किशोर कुमार, पुजसस के संयोजक रवींद्र प्रसाद गुप्ता, आइएसएम के छात्र अंकित सेंथिया व पवन कुमार आदि मौजूद थे. अमित कुमार को पुजसस के संयोजक रवींद्र गुप्ता ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया.