चोरी करते दो धराये
बोर्रागढ़ : होरिलाडीह कोलियरी में शनिवार को कर्मियों ने चोरी करते राजू पासवान व मनोज यादव को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को हवाले कर दिया. बोर्रागढ़ थानेदार प्रेम रंजन उरांव ने बताया कि प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज कर रविवार को दोनों को जेल भेजा जायेगा.
बोर्रागढ़ : होरिलाडीह कोलियरी में शनिवार को कर्मियों ने चोरी करते राजू पासवान व मनोज यादव को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को हवाले कर दिया. बोर्रागढ़ थानेदार प्रेम रंजन उरांव ने बताया कि प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज कर रविवार को दोनों को जेल भेजा जायेगा.