एफसीआइ डिपो में तीन माह से अनाज नहीं
धनबाद: भारतीय खाद्य निगम के धनबाद डिपो में पिछले तीन माह से अनाज नहीं है. नवंबर से एफसीआइ का स्टॉक खाली हो गया है. हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एफसीआइ के मधुपुर डिपो से सरकारी योजनाओं के लिए अनाज आपूर्ति करायी जा रही है. एफसीआइ सूत्रों के मुताबिक एफसीआइ गोदाम से एमडीएम, बीपीएल व अंत्योदय […]
धनबाद: भारतीय खाद्य निगम के धनबाद डिपो में पिछले तीन माह से अनाज नहीं है. नवंबर से एफसीआइ का स्टॉक खाली हो गया है. हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एफसीआइ के मधुपुर डिपो से सरकारी योजनाओं के लिए अनाज आपूर्ति करायी जा रही है.
एफसीआइ सूत्रों के मुताबिक एफसीआइ गोदाम से एमडीएम, बीपीएल व अंत्योदय योजना के लिए चावल का उठाव होता है. प्रत्येक माह साढ़े छह हजार मीट्रिक टन अनाज गोदाम से निकलता है. रेलवे ट्रैक में आयी खराबी के कारण अक्तूबर माह से ही रेलवे का वैगन नहीं आ रहा है.
10 साल से ट्रैक का नहीं हुआ मेंटेनेंस : पिछले दस साल से रेलवे ट्रैक का मेंटेनेंस नहीं हुआ है. तीन माह पहले गोदाम आ रहा वैगन दो बार पटरी से उतर गया. लगातार हो रही दुर्घटना को देखते हुए रेलवे ने एफसीआइ गोदाम में वैगन भेजने पर रोक लगा दी. रेलवे ने एफसीआइ से मेंटेनेंस के लिए 1.64 करोड़ रुपया मांगा है. एफसीआइ ने इसकी सूचना मुख्यालय को दे दी है. ट्रैक मेंटेनेंस में लगभग दो माह का समय लगने की संभावना है.
बैठ गये 160 मजदूर : पिछले तीन माह से एफसीआइ का पूरा काम ठप है. नवंबर के अंतिम सप्ताह तक जो स्टॉक था, उसे भी निकाल दिया गया है. गोदाम में वैगन नहीं आने के कारण तीन माह से 160 मजदूर बैठ गये हैं. जैसी स्थिति है कि ट्रैक मेंटेनेंस में दो माह का और समय लगेगा, जबकि एफसीआइ को वेतन मद में प्रत्येक माह लगभग साठ लाख रुपये खर्च हो रहे हैं.
मधुपुर से अनाज लाने में थोड़ी परेशानी हो रही है. हालांकि योजनाओं का अनाज समय पर लाभुक के बीच बांट दिया जा रहा है. रेलवे से बातचीत हुई है. संभावना है कि जल्द ही रेलवे का ट्रैक चालू हो जायेगा.
अनिल कुमार सिंह, एडीएम आपूर्ति