नीरज-रणविजय समर्थक आमने-सामने

पुटकी : बीसीसीएल की पुटकी दो नंबर कॉलोनी में पेयजलापूर्ति के लिए बिछायी जा रही पाइप लाइन को लेकर जनता मजदूर संघ व बिहार जनता खान मजदूर संघ के समर्थक आमने–सामने आ गये हैं. जमसं खेमे से नीरज सिंह ने व बिजखामसं से रणविजय सिंह ने मोरचा संभाल लिया है. शुक्रवार को पाइप लाइन बिछाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2013 3:13 AM

पुटकी : बीसीसीएल की पुटकी दो नंबर कॉलोनी में पेयजलापूर्ति के लिए बिछायी जा रही पाइप लाइन को लेकर जनता मजदूर संघ बिहार जनता खान मजदूर संघ के समर्थक आमनेसामने गये हैं. जमसं खेमे से नीरज सिंह ने बिजखामसं से रणविजय सिंह ने मोरचा संभाल लिया है.

शुक्रवार को पाइप लाइन बिछाने को लेकर दोनों यूनियनों के समर्थकों में झड़प हो गयी थी. बिजखामसं के मनशफ ने जमसं के बबलू पालित, बापी पालित, तापस पालित, रामप्रसाद चौहान एवं दयाल चौहान के खिलाफ, जबकि बबलू पालित ने मनशफ मियां एवं अन्य के खिलाफ पुटकी थाना में शिकायत की है.

शुक्रवार को रणविजय सिंह मनशफ के समर्थन में उनके आवास पुटकी थाना पहुंचे तो शनिवार को नीरज सिंह लावलश्कर के साथ पुटकी दो नंबर पहुंचे. इससे पुटकी क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया है. दोनों गुट अपना वर्चस्व कायम करने के लिए शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

क्या है मामला :जमसं अध्यक्ष बच्च सिंह ने 2011 में जीएम से वार्ता कर पाइप लाइन बिछाने पर सहमति बनायी थी. पाइप लाइन पानी टंकी से राम प्रसाद चौहान के घर तक बिछनी है. इसमें तीन स्टैंड पोस्ट की स्वीकृति है.

अभी काम शुरू ही हुआ था कि बिजखामसं के मनशफ ने अपने घर तक पाइप बिछाने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इससे दोनों गुट आपस में उलझ गये काम बंद हो गया. इधर शनिवार को पुटकी पहुंचे नीरज सिंह ने जीएम से दूरभाष पर अविलंब काम शुरू कराने को कहा. पर मारपीट तनाव को देख ठेकेदार में भी भय है.

आप फरमाते हैं : नीरज सिंह ने कहा पानी के नाम पर अगर कोई रंगदारी करता है तो जमसं कतई बरदाश्त नहीं करेगा. हम सीधी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. रणविजय सिंह का कहना है कि संगठन के तेजी से हो रहे विस्तार के कारण विरोधी उलजुलूल हरकत कर रहे हैं. प्रशासन आरोपियों पर कार्रवाई करे.

Next Article

Exit mobile version