धनबाद : हंगामे के बीच आज जिला योजना समिति की बैठक में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष (बीआरजीएफ) की 28 करोड़ से अधिक की योजना को मंजूरी दी गयी. बैठक में विधायक एवं वार्ड पार्षद तथा जिप सदस्य आपस में ही भिड़ गये.
शनिवार को समाहरणालय में विधायक मो. मन्नान मल्लिक की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की हुई बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए बीआरजीएफ की प्रखंड वार योजना को मंजूरी दी गयी. सबसे अधिक छह करोड़ 29 लाख की योजना बाघमारा प्रखंड के लिए स्वीकृत हुई. कुल 28 करोड़ 50 लाख रुपये की योजना को स्वीकृति दी गयी.
साथ ही धनबाद एवं बलियापुर प्रखंड के लिए मनरेगा की क्रमश: 69 एवं 422 योजनाएं स्वीकृत हुई. इन योजनाओं को पूरक कार्य योजना के तहत मंजूरी दी गयी. इसमें तालाब निर्माण, जीर्णोद्धार, पथ निर्माण, चेक डैम निर्माण योजना शामिल है.
आपस में भिड़े सदस्य : बैठक में सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल एवं नगर निगम के वार्ड पार्षद निर्मल मुखर्जी में तीखी नोक–झोंक हुई. श्री मंडल ने कहा कि नगर निगम को शहरी क्षेत्र के बाहर भी नि:शुल्क जलापूर्ति करनी चाहिए. इसका श्री मुखर्जी ने विरोध किया.
दोनों एक–दूसरे को बैठने के लिए कहने लगे. इसके बाद विधायक श्री मल्लिक एवं सांसद पीएन सिंह ने बीच–बचाव कर मामला शांत कराया. बीआरजीएफ की योजना को ले कर निरसा विधायक अरूप चटर्जी एवं जिप सदस्य के बीच बकझक हुई.
कौन–कौन थे मौजूद : बैठक में सांसद पीएन सिंह, विधायक फूलचंद मंडल, अरूप चटर्जी, उपायुक्त प्रशांत कुमार, उप विकास आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र सहित कई अधिकारी व योजना समिति के सदस्य मौजूद थे.