धनबाद के कुमार दीपेश को 39 लाख का पैकेज
दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है स्कूलिंग धनबाद : कार्मिक नगर निवासी कुमार दीपेश सिंह को लंदन (यूके) में (32,408 पाउंड) 39 लाख 49,128 रुपये का पैकेज टेक्निकल लीड (आइटी–आइएस) पद पर कॉगनीजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन ने दिया है. कंपनी ने उन्हें (30,000 पाउंड) 27 लाख रुपये का बीमा का लाभ भी दिया है. इससे पहले […]
दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है स्कूलिंग
धनबाद : कार्मिक नगर निवासी कुमार दीपेश सिंह को लंदन (यूके) में (32,408 पाउंड) 39 लाख 49,128 रुपये का पैकेज टेक्निकल लीड (आइटी–आइएस) पद पर कॉगनीजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन ने दिया है. कंपनी ने उन्हें (30,000 पाउंड) 27 लाख रुपये का बीमा का लाभ भी दिया है.
इससे पहले वह इसी कंपनी में पुणो में कार्यरत थे. वह 30 जून को लंदन के लिए रवाना हो गये. दीपेश ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल से की, जबकि बीसीए व एमसीए बीआइटी मेसरा से किया. कुमार दीपेश के पिता उमेश सिंह बीसीसीएल (कोयला भवन) में सीनियर लीगल इंस्पेक्टर हैं. बड़े भाई दीवेश ने भी बीआइटी मेसरा से एमसीए किया था और रांची में कार्यरत हैं.
वहीं छोटी बहन निधि सिंह ने एमबीए किया है और उनके जीजा कुमार प्रकाश कोलकाता में इलाहाबाद बैंक में चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं. दीपेश अपनी सफलता का श्रेय पिता, मां सरोज सिंह व स्कूल की उप प्राचार्या इंद्राणी घोष को देते हैं. वह अपनी कामयाबी के पीछे पिता का सपोर्ट एवं मार्गदर्शन को भी अहम मानते हैं. पिता श्री सिंह बताते हैं कि वह बड़हरा (आरा) के रहने वाले हैं.