धारकिरो में शतचंडी यज्ञ शुरू

राजगंज. श्री श्री शतचंडी महायज्ञ के शुभारंभ के साथ ही पूरा धारकिरो गांव व आसपास के इलाका भक्तिमय हो गया है. पांच दिवसीय महायज्ञ के पहले दिन सोमवार को मुख्य आचार्य पंडित अर्जुन पांडेय की अगुआई में 18 आचार्यों के दल द्वारा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है. गणेशादि पूजन के साथ सभी देवी-देवताओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 9:03 PM

राजगंज. श्री श्री शतचंडी महायज्ञ के शुभारंभ के साथ ही पूरा धारकिरो गांव व आसपास के इलाका भक्तिमय हो गया है. पांच दिवसीय महायज्ञ के पहले दिन सोमवार को मुख्य आचार्य पंडित अर्जुन पांडेय की अगुआई में 18 आचार्यों के दल द्वारा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है. गणेशादि पूजन के साथ सभी देवी-देवताओं का आह्वान, पूजन, अरती द्वारा अग्नि प्रज्वलन किया गया. पहले दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ वेदी में पांच लाख आहुतियां अर्पित की गयी. एक सौ चंडी पाठ, रामायण पाठ भी हुए. फिर महाआरती व प्रसाद वितरण किया गया. इधर, महायज्ञ शुभारंभ के साथ ही यज्ञ वेदी की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. पूजा संपन्न कराने में गंगेश पांडेय, केशव तिवारी, शंकर दयाल पांडेय, गौरचंद पांडेय आदि आचार्य लगे हुए हैं. आयोजन सफल बनाने में अध्यक्ष योगेश चंद्र तिवारी, सचिव भूतनाथ तिवारी सहित धारकिरो गांव के तमाम ग्रामीण सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version