शिव की आराधना से मिलती है मुक्ति : मदन
गोविंदपुर. लाल बंगला आकाश गंगा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन सोमवार को बाबा भोलेनाथ का अन्नाधिवास हुआ. शाम में प्रवचन करते हुए मदन पांडेय ने कहा कि भगवान शिव की भक्ति से सांसारिक बाधाओं से मुक्ति मिलती है. जगत के तारणहार बाबा भोले की आराधना हम सभी को करनी […]
गोविंदपुर. लाल बंगला आकाश गंगा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन सोमवार को बाबा भोलेनाथ का अन्नाधिवास हुआ. शाम में प्रवचन करते हुए मदन पांडेय ने कहा कि भगवान शिव की भक्ति से सांसारिक बाधाओं से मुक्ति मिलती है. जगत के तारणहार बाबा भोले की आराधना हम सभी को करनी चाहिए. कुमारी सुनीता, चंदना राय, एवं नियोती ने बारह घंटे तक लगातार परिक्रमा की.