आइएसएम के सात का प्लेसमेंट
धनबाद. आइएसएम में तीन कंपनियों के कैंपस का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इन कंपनियों ने चार से साढ़े पांच लाख के पैकेज के बीच सात स्टूडेंट्स का चयन किया है.यह जानकारी प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो वेंकटेशन ने दी. जेएसपीएल : इस कंपनी ने चार स्टूडेंट्स का चयन साढ़े पांच लाख के पैकेज पर किया है. […]
धनबाद. आइएसएम में तीन कंपनियों के कैंपस का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इन कंपनियों ने चार से साढ़े पांच लाख के पैकेज के बीच सात स्टूडेंट्स का चयन किया है.यह जानकारी प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो वेंकटेशन ने दी. जेएसपीएल : इस कंपनी ने चार स्टूडेंट्स का चयन साढ़े पांच लाख के पैकेज पर किया है. दो का रिजल्ट वेटिंग में भी है.आइ लिंक : इस कंपनी ने दो स्टूडेंट्स का चयन 4.8 लाख के पैकेज पर किया है. डेटा कोड : इस कंपनी ने एक स्टूडेंट का चयन चार लाख के पैकेज पर किया है.