धनबाद. सिटी बस संचालन के लिए सोमवार को रांची में नगर विकास सचिव अजय कुमार ने नगर आयुक्तों के साथ बैठक की. सिटी बस मेंटेनेंस की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके सिटी बस मेंटेनेंस का टेंडर निकाले. नो लॉस व नो प्रोफिट पर बस चलायें. प्रभारी नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने कहा कि मेंटेनेंस के लिए दो बार टेंडर निकाला गया. किसी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं ली. टेंडर में इस बार संशोधन कर निकाला जायेगा. मेंटेनेंस का काम पूरा होते ही नो लॉस, नो प्रोफिट पर बस का परिचालन शुरू किया जायेगा. फिलहाल निगम के पास 65 बस है. नयी तीस बस और आनेवाली है. पहले 65 बसों का परिचालन कराया जायेगा. इसके बाद नयी बसों को उतारा जायेगा. मास अरबन ट्रांसपोर्ट का एग्रीमेंट 12 कोमास अरबन ट्रांसपोर्ट का एग्रीमेंट 12 फरवरी को होगा. प्रभारी नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने बताया कि दस लाख की आबादी के बाद मास ट्रांसपोर्ट सिस्टम की आवश्यकता होती है. ट्रैफिक को कैसे कम किया जायेगा. इस पर विशेष तौर पर फोकस होता है. शहर का सर्वे कर कंपनी, कंप्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार करेगी. इसके बाद क्रमबद्ध प्लान को उतारा जायेगा. 12 फरवरी को नगर विकास, नगर निगम व कंपनी के बीच एग्रीमेंट होगा. इसके बाद सर्वे का काम शुरू होगा.ई-गवर्नेंस का तकनीकी बीट खुलाई-गवर्नेंस का तकनीकी बीट सोमवार को खुला. इसके बाद फाइनांशियल बीट का टेंडर खुलेगा. प्रभारी नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने नगर निगम में ई गवर्नेंस व्यवस्था लागू होगी. निगम में पेपर लेस काम होगा. सोमवार को ई-गवर्नेंस का तकनीकी बीट खुला है. जल्द ही फाइनांशिलय बीट खुलेगा. 20 करोड़ का प्रोजेक्ट है.
BREAKING NEWS
सिटी बस मेंटेनेंस के लिए फिर निकलेगा टेंडर
धनबाद. सिटी बस संचालन के लिए सोमवार को रांची में नगर विकास सचिव अजय कुमार ने नगर आयुक्तों के साथ बैठक की. सिटी बस मेंटेनेंस की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके सिटी बस मेंटेनेंस का टेंडर निकाले. नो लॉस व नो प्रोफिट पर बस चलायें. प्रभारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement