12 से पीके राय में ऑनर्स व पीजी की क्लास

धनबाद. पीके राय कॉलेज में 12 फरवरी से ऑनर्स फर्स्ट पार्ट, सेकेंड पार्ट तथा एमएससी सेमेस्टर वन, थ्री की क्लास चालू होगी. यह जानकारी प्रवक्ता डॉ एसकेएल दास ने दी. पीजी के आधा दर्जन स्टूडेंट्स को फॉर्म भरने से रोका –एसएसएलएनटी में बॉक्सधनबाद. पीके राय कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने आधा दर्जन परीक्षार्थियों को पीजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 12:03 AM

धनबाद. पीके राय कॉलेज में 12 फरवरी से ऑनर्स फर्स्ट पार्ट, सेकेंड पार्ट तथा एमएससी सेमेस्टर वन, थ्री की क्लास चालू होगी. यह जानकारी प्रवक्ता डॉ एसकेएल दास ने दी. पीजी के आधा दर्जन स्टूडेंट्स को फॉर्म भरने से रोका –एसएसएलएनटी में बॉक्सधनबाद. पीके राय कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने आधा दर्जन परीक्षार्थियों को पीजी फोर सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने से रोक दिया है. मामला अटेंडेंस का बताया जा रहा है. यह जानकारी डॉ. एसकेएल दास ने दी.

Next Article

Exit mobile version