डीआइजी ने की कई मामलों की समीक्षा
धनबाद. कोयला प्रक्षेत्र के डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने सोमवार को कई कांडों की समीक्षा किया. बाद में एसपी हेमंत टोप्पो व डीएसपी अमित कुमार के साथ बैठक कर अपराध आदि की जानकारी ली. श्री शर्मा ने बताया कि धनबाद में डीएसपी के कई पद खाली हैं. घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. आर्थिक अपराध के […]
धनबाद. कोयला प्रक्षेत्र के डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने सोमवार को कई कांडों की समीक्षा किया. बाद में एसपी हेमंत टोप्पो व डीएसपी अमित कुमार के साथ बैठक कर अपराध आदि की जानकारी ली. श्री शर्मा ने बताया कि धनबाद में डीएसपी के कई पद खाली हैं. घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. आर्थिक अपराध के मामले ज्यादा आ रहे हैं. उसके बाद भी धनबाद पुलिस अच्छा काम कर रही है. वहीं कई कांडों के सुपरविजन में देरी हो रही है. अधिकारियों के आने से कार्य में तेजी आयेगी. तोपचांची लाठीचार्ज की जांचतोपचांची पुलिस द्वारा तोपचांची झील के पास पहली जनवरी को पिकनिक मनाने आये पर्यटक पर लाठीचार्ज किया था. इस दौरान फोटो खींच रहे पत्रकारों की भी पिटाई की थी. डीआइजी ने इस मामले की भी जांच की. वहीं सरायढेला थाना में दहेज प्रताड़ना के एक मामला को देखा.